संघ कार्यालय में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
देवघर : झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के देवघर शाखा के द्वारा कुष्ठ आश्रम रोड स्थित संघ कार्यालय में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राज्य उपाध्यक्ष अरुण कापरी ,सचिव अरुण प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार सहित पिंकी कुमारी कुमार अभिषेक, बुद्धि नाथ झा अनूप कुमार, नागेंद्र प्रसाद, चन्दन कुमार, उषा शर्मा, भुवनेश्वरी कुमारी, धर्म शीला कुमारी, रेखा चौधरी,शैलेश कुमार, धनंजय दास सहित अन्य उपस्थित थे.
बैठक में सिविल सर्जन के वादा खिलाफी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दस दिनों में मांगें नहीं माने जाने पर जोरदार आंदोलन का निर्णय लिया गया. प्रमुख मांगें सभी योग्य नियमित कर्मचारियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय ए सी पी, एम ए सी पी का भुगतान,स्थानांतरण के बाद भी तेरह साल से सिविल सर्जन कार्यालय में अवैध तरीके से कार्य करने वाले भ्रष्टाचार के आरोपी लिपिक मनीष कुमार सिंह को हटाते हुए लेखा सहित आउट सोर्सिंग की संचिका किसी लेखा एवं टिप्पण परीक्षा पास वरीय, उच्च शिक्षा प्राप्त, तकनीकी रूप से दक्ष कम्प्यूटर के ज्ञान वाले लिपिक को यह संचिका देने,डी एम एफ टी के एएनएम को लंबित पारिश्रमिक भुगतान,बॉन्ड सेवा के पारा मेडिकल कर्माचारियों के मानदेय से कटौती की गई राशि का भुगतान. एएनएम, जी एन एम को वर्दी भत्ता का भुगतान.