दुमका उपायुक्त ने बाल सुधार गृह का किया औचक निरीक्षण
राष्ट्र संवाद सं
आज दिनांक 5.4.2025 दिन शनिवार को उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, गोपनीय पदाधिकारी,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा हिजला स्थित बाल सुधार गृह का औचक निरीक्षण किया गया।
उपायुक्त ने किशोरों से सीधी मुलाकात कर उनकी समस्याओं , प्रदत सुविधाओं, कौशल प्रशिक्षण ,शिक्षा ,भोजन आदि के बारे में जाना तथा उन्होंने किशोरों से पुरानी गलतियों से सीख लेकर अच्छा नागरिक बनने की सलाह दी । उपायुक्त ने गोपनीय पदाधिकारी को बाल सुधार गृह परिसर में दो वॉच टावर ,एक हाय मास्ट लाइट तथा बाह्य तत्वों से गृह की सुरक्षा हेतु 1/4 आर्म्स पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने हेतु पुलिस अधीक्षक दुमका को निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, गृह के गृहपति, परिवीक्षा पदाधिकारी, परामर्शी, पारा चिकित्साकर्मी , सैप के नायक सूबेदार तथा अन्य सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे।