गर्मी में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु समीक्षात्मक बैठक संपन्न।
*कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन करें, जिले वासियों को उपलब्ध कराएं निर्बाध पेयजल: उपायुक्त*
राष्ट्र संवाद सं
आज दिनांक 04-04-2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु जिले में विभिन्न विभागों द्वारा की गई तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई।
उपायुक्त के द्वारा ग्रीष्म ऋतु के आलोक में जिला, प्रखंड, पंचायत व नगर परिषद क्षेत्र में पेयजलापूर्ति को लेकर की गई व्यवस्थाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए जलमीनार, चापाकल, मल्टी विलेज स्कीम, सिंगल विलेज स्कीम, तालाब व अन्य जलस्रोत की स्थिति का प्रतिवेदन लिया गया।
समीक्षा क्रम में उपायुक्त के द्वारा गर्मी को लेकर सभी चापाकलों, जलमीनारों, पानी टैंकर एवं पेयजल के अन्य स्रोतों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को अपने क्षेत्र के मुखिया के साथ बैठक कर खराब पड़े चापाकल, जलमीनार एवं अन्य जल स्रोतों का समेकित प्रतिवेदन तैयार कर जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने एवं खराब पड़े चापाकलों को कार्य योजना बनाकर समयबद्ध तरीके से टीम गठित कर मरम्मत करने, जल स्रोतों का नियमित अनुश्रवण करने, उचित जल प्रबंधन करने, ड्राई जोन को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार टैंकर से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने, प्रखंड स्तर पर जल एवं स्वच्छता समिति की नियमित बैठक कर उसका कार्यवाही प्रतिवेदन मुख्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।
कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, श्री बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री अलोक वरण केसरी, नगर प्रशासक गोड्डा/महागामा श्री आशीष कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी मौजूद रहे।