सीपीआई का माहीजोर शाखा का हुआ सम्मेलन सचिन शाह सचिव की हुई घोषणा
कुंडहित, प्रतिनिधि।
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा कुंडहित प्रखंड के गोविंदपुर में महिजोड़ शाखा का 9वां सम्मेलन का आयोजन किया गया। शाखा सम्मेलन के दौरान पार्टी प्रतिनिधि के तौर पर विपद तारण घोष ने झंडोत्तलन कर शहिद वेदी पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया। वहीं क्षेत्रनाथ घोष की अध्यक्षता में महीजोड़ शाखा का 9 वाॅ सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में अमूल्यल माजी, हराधन घोड़ई, तपन घोष सहित अन्य सभी ने शहिद वेदी के नाम 1 मिनट का मौन रखा। सम्मेलन में उद्घाटन भाषण तुषार कांति मंडल, निमाई माल पहाड़िया, एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह जामताड़ा जिला के सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने देश के मौजूदा राजनीतिक हालातों एवं राज्य के राजनीतिक रिपोर्ट पेश की। सम्मेलन में सभी उपस्थित सभी डेलीगेटों से संगठन एवं जन संगठन के आगे विस्तार पर रखा गया। सम्मेलन में शाखा सचिव साधन घोष के द्वारा विगत 3 साल का लेखा-जोखा एवं राजनीतिक संगठन पर रिपोर्ट पेश किया। रिपोर्ट पर बहस हुई जिसमें 14 डेलीगेटों ने हिस्सा लिया। बहस के दौरान पार्टी की कमजोरियो एवं आने वाले दिनो मे संगठन मजबूत बनाने के मुद्दे पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। ।साथ ही सम्मेलन में सर्वसम्मति से पुण: भेलुवा पंचायत का महीजोड़ शाखा सचिव के रूप में कमरेड साधन घोष एवं सहायक सचिव शांतिलाल टुडू एवं शैलेंद्र घोड़ई चुना गया। जिला सचिव के तौर पर पार्टी नेता कन्हैया चंद्र मल पहाड़िया ने कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती एवं पार्टी विस्तार के लिए कई निर्देश दिए।
फोटो : कार्यक्रम में उपस्थित जिला सचिव एवं अन्य।