अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
देवघर: लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा को लेकर गुरुवार को छठ व्रतियों के द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया। छठ पूजा को लेकर शिवगंगा घाट को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। चैत माह में भी दिन-प्रतिदिन छठ व्रतियों की संख्या बढ़ती जा रही है। छठ व्रतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर नगर निगम एवं छठ पूजा सेवा समिति के द्वारा कार्य किया जा रहा है। छठ पूजा को लेकर शिवगंगा के चारों ओर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा गया है। वही छठ व्रतियों को पूजन सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर छठ पूजा सेवा समिति के द्वारा सभी छठ व्रतियों को निशुल्क पूजन सामग्री उपलब्ध कराई गई। गुरुवार शाम को छठव्रती दंड देती हुई शिवगंगा तालाब पर पहुंची उनके साथ बाराती सजे माथे पर डाला लेकर ढोल बाजे के साथ लोग बड़ी संख्या में शिवगंगा घाट पर पहुंचे और अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। वही छठ पूजा को लेकर शिवगंगा पर लोगों की भारी भीड़ छठ पर्व देखने को लेकर लगी रही। भीड़ नियंत्रण को लेकर शिवगंगा के आसपास पुलिस की तैनाती की गई थी। सीता होटल लक्ष्मीपुर चौक पंडित शिवराम झा चौक मानसरोवर चौक आदि स्थानों में बड़ी गाड़ियों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया था ताकि छठ व्रतियों आने जाने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो साथ ही शिवगंगा में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए बैरिकेड और पुलिस की तैनाती की गई थी पूरे शिवगंगा तट का माहौल छठ गीत से भक्ति मय बना हुआ है । शुक्रवार सुबह उदयाचलगामी सुर्य को दूसरा अर्घ्य दिया जाएगा। इसके साथ ही छठ महापर्व का समापन पारण के साथ किया जाएगा