राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव मिले विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो से,मंईया सम्मान योजना पर किया खास बातचीत
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: राजद के जामताड़ा जिला अध्यक्ष दिनेश यादव झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो से शिष्टाचार भेंट किया। शिष्टाचार भेंट के दौरान उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन किया कि इसमें थोड़ा सा जिला प्रशासन की ओर से गति को और तेज किया जाए ताकि सभी जरूरतमंद मां बहनों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिल सके और जिस सम्मान की वह हकदार है उसको अपना सम्मान भी मिल सके ।कहा कि जिला प्रशासन का इस ओर कार्य सराहनीय है लेकिन और थोड़ा इसमें गति को तेज करने की आवश्यकता है। वही विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने दिनेश यादव को आश्वस्त करते हुए कहा कि जामताड़ा जिला में कोई भी मां-बहन जो योग्यता धारी है सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित नहीं रहेगी। कहा कि विभाग को काम में और तेजी लाने का निर्देश भी दिया जाएगा और बहुत जल्द जिला में इस काम में और सुदृढ़ता देखने को मिलेगी।