सोनारी उपकार संघ परिसर में संरक्षक सुधीर कुमार पप्पू के नेतृत्व में नारी शक्तियों को मिला सम्मान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर.हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनारी उपकार संघ के प्रांगण में चैत नवरात्रि पर जंवारा पूजा का आयोजन काफी धूमधाम से चल रहा है.सोमवार को उपकार संघ के संरक्षक एवं जमशेदपुर न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू की अगुवाई में नारी सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने हेतु माता रानी के इस पावन दरबार में जमशेदपुर की आन, बान और शान कही जानेवाली महिलाओं को बतौर अतिथि बुलाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान बतौर अतिथि उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय बाॅक्सर अरुणा मिश्रा,कवियित्री अंकिता सिन्हा,कवियित्री सह सामाजिक कार्यकर्ता सरिता,पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता अन्नी अमृता, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर माॅनद्रीता चटर्जी,जीवों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर एनीमल लवर रितिका, जया साहू(झरिया तेली महिला समाज की महामंत्री), लक्ष्मी साहू(सीपी समिति महिला समिति की अध्यक्ष) और स्नेहा देवांगन(छत्तीसगढी अभिनेत्री) को उपकार संघ के सदस्यों ने माता रानी की चुनरी और प्रतीक चिन्ह भेंट की.
इस अवसर पर सम्मानित की गई सभी नरियों ने अपनी बातों को रखा और अपने संबोधन में नारी शक्ति का आह्वान करते हुए लोगों से अपील की कि वे इस नवरात्रि पर संकल्प करें कि वे मां दुर्गा की पूजा करने के साथ ही असल जिंदगी में शक्ति स्वरूपा सभी नारियों का सम्मान करेंगे.इस दौरान अंतराष्ट्रीय कवयित्री अंकिता सिन्हा ने मां दुर्गा की आराधना को समर्पित एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी, जिस पर श्रद्धालुओं ने तालियों से उनका स्वागत किया.
आज के कार्यक्रम के आयोजन में उपकार संघ के अध्यक्ष सतपाल साहू,उपाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा,महासचिव विश्वकर्मा वर्मा,सचिव राजीव वर्मा व मंदिर कमेटी के अन्य सदस्यों की महती भूमिका रही.