मेहरमा में धूमधाम से मनाया गया सरहुल पर्व, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने की शिरकत
संवादाता – ए बी सिद्दीकी
गोड्डा: मेहरमा प्रखंड के उरांव आदिवासी टोला में प्रकृति पर्व सरहुल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सरहुल पर्व के मौके पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की गई। उरांव समाज के लोगों ने अपने पारंपरिक परिधानों में नृत्य और गीतों के माध्यम से प्रकृति के प्रति आस्था व्यक्त की। मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने भी समुदाय के साथ उत्सव में भाग लिया और उनकी संस्कृति व परंपराओं की सराहना की। मंत्री ने कहा, “सरहुल सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि यह प्रकृति के साथ हमारे अटूट संबंध का प्रतीक है। हमारी सरकार आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।” इस मौके पर मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने और पंचायत स्तर पर नई योजनाओं को लागू करने की बात कही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। पूरे क्षेत्र में सरहुल पर्व की धूम रही और उल्लासपूर्ण माहौल में समारोह संपन्न हुआ।