ईद उल फितर नफरत को मिटाने व भाईचारे का प्रतीक है:दिनेश यादव
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: ईद उल फितर के अवसर पर मिहिजाम सहित पूरे जामताड़ा जिला में शांतिपूर्ण तरीके से ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। लोगों ने शांतिपूर्वक ईद उल फितर की नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दिया। इसी मौके पर राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव भी ईदगाह पहुंचे एवं थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे भी पहुंचे ।मौके पर बच्चों को चॉकलेट दिया गया ।दिनेश यादव ने कहा ईद का पर्व आपसी भाईचारा ,प्रेम का प्रतीक है ,उन्होंने कहा कि ईद पर्व के दौरान जब एक दूसरे से लोग हाथ मिलाते हैं गले मिलते हैं तो जो एक दूसरे के मन में अगर जरा सी भी नफरतें होती है वह सारी नफरते खत्म हो जाती है। इस तरीके से ईद का यह खासियत है। मौके पर उन्होंने जिले वासियों को शुभकामनाएं भी दिया।