संजय शर्मा बतौर जेएमएम जिला अध्यक्ष करेंगे दूसरी पारी की शुरुआत
संगठन ने दोबारा दिया जिला का बागडोर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
देवघर-झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा सभी पंचायत समितियों,प्रखंड तथा नगर समितियों के गठन के बाद जिला समितियों का भी गठन कर लिया गया है।इसी क्रम में देवघर जिला के लिए पुनः एक बार जिला अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा को ही जिला का दायित्व दिया गया है।कुल मिला कर श्री शर्मा फ़िर एक बार देवघर जेएमएम जिला अध्यक्ष होंगे।पार्टी महासचिव विनोद कुमार पांडे ने इसकी अनुसंशा कर दी है।बताते चलें कि बीते विधानसभा चुनाव में संजय शर्मा के नेतृत्व में देवघर जिला के तीन सीटों में मधुपुर और सारठ में जेएमएम ने जीत हांसिल किया है,तो वहीं देवघर विधानसभा में महागठबंधन से राजद ने जीत हांसिल किया।वहीं बतौर संगठन संचालक के रूप में संजय कुमार शर्मा ने जिला के कार्यकर्ताओं के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है।संगठन जानकारों की माने तो जिला के सभी प्रखंडों और पंचायत में संगठन को मजबूती प्रदान करनें में शर्मा ने महती भूमिका निभाई है।इतना ही नहीं शर्मा की पकड़ हर वर्ग के लोगों के बीच मानी जाती है।वैसे व्यवहार कुशल संजय शर्मा राजनीतिक क्षेत्र में अपनी एक मजबूत पकड़ रखते हैं।कई दशकों से लगातार जेएमएम से जुड़े संजय शर्मा की देवघर जिला सहित संथाल के विभिन्न क्षेत्र में भी इनकी अपनी एक अलग पहचान है इन्हें एक कुशल संगठन करता माना जाता है।इस संबंध में संजय कु शर्मा ने कहा कि पार्टी ने मुझे फिर से जिला अध्यक्ष का दायित्व दिया है इसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा और संगठन को मजबूत करने में जितनी मेहनत किया हूं उससे ज्यादा मेहनत करूंगा।वैसे शर्मा ने पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,विधायक चुन्ना सिंह,मंत्री हफ़िजूल हसन सहित वरिष्ठ नेताओं का अभिवादन करते हुए धन्यवाद जताया है।वहीं निवर्तमान युवा जिला अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी,प्रवक्ता सुरेश शाह सहित पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने शर्मा को शुभकामनाएं प्रेषित किया है।