गोड्डा: श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव के साले पवन कुमार यादव का अस्पताल में हुआ निधन, मंत्री ने सभी कार्यक्रम किए रद्द
संवादाता – ए बी सिद्दीकी
गोड्डा: झारखंड सरकार के श्रम मंत्री एवं गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव के छोटे साले पवन कुमार यादव का शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। उनके असामयिक निधन की खबर से परिवार और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई।जानकारी के अनुसार, पवन कुमार यादव को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अंततः वह जिंदगी की जंग हार गए। उनके निधन की सूचना मिलते ही श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए और तुरंत शोकाकुल परिवार के पास पहुंच गए। मंत्री संजय प्रसाद यादव अपने साले के निधन से अत्यंत दुखी नजर आए। अंतिम दर्शन के दौरान वे भावुक हो गए और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक व्यक्तिगत और अपूरणीय क्षति है। पवन कुमार यादव के निधन की खबर सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, राजनीतिक नेता और सामाजिक कार्यकर्ता अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, और परिजन इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।