राणा सांगा पर गलतबयानी से समाज में विभाजन: धीरेंद्र सिंह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
राणा सांगा पर गलतबयानी से समाज में विभाजन की स्थिति उत्पन्न हो गई है देश की राजनीति में हलचल के बीच करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र सिंह ने राष्ट्र संवाद से बातचीत करते हुए उक्त बातें कही है
उन्होंने कहा कि 21 मार्च को समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा दी गई एक टिप्पणी से हर वर्ग का लोग आहत है उन्होंने राणा सांगा को गद्दार कहा था। इस बयान ने न केवल राजनीतिक हलकों में बवाल मचाया, बल्कि समाज के विभिन्न हिस्सों में भी प्रतिक्रिया को जन्म दिया। कोई भी राजनेता बयान बाजी के पहले पांच बार सोच ले श्री सिंह ने कहा कि रामजी लाल सुमन का यह बयान समाज के एक बड़े वर्ग को आहत करने वाला था जो घटना घटी है वह क्रिया के बीच प्रतिक्रिया है अभी भी राजनेता सचेत रहें करणी सेना विद्वेष फैलाने वाली बयान का विरोध करती है और करते रहेगी
श्री सिंह ने कहा कि इसे एक ट्रेलर करार दिया और चेतावनी दी कि अगर, रामजी लाल सुमन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो इसका विरोध पूरे देश में होगा। उन्होंने भारत को गुलामी से बचाने के लिए संघर्ष किया था, और उनकी तुलना बाबर से नहीं की जा सकती।