ईद को लेकर सजने लगा बाजार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर मे ईद का बाजार सजने लगा है, बाजार मे ईद के पोशाक, अत्तर, लच्छा एवं सेवई की बिक्री खूब हो रही है, रमजान के माह का आख़री सप्ताह चल रहा है, और इसी माह के अंतिम मे ईद का त्यौहार पुरे देश मे मनाया जायेगा, ऐसे मे ईद के मौके पर नये पोशाक का खासा महत्व है, ईद के दिन सभी नये पोशाक मे नमाज अदा कर परिवार के साथ ईद की खुशियाँ मनाते है, इस मौके पर घरों मे लजीज पकवानो के साथ साथ सेवई और लच्छा बनाया जाता है, जो काफ़ी स्वादिस्ट होता है साकची मस्जिद के पास लच्छा का भी बाजार लग चूका है, जहां लखनऊ, राजस्थान से बने स्पेशल लच्छा की बिक्री हो रही है, वैसे जैसे जैसे ईद नजदीक आती जाएगी वैसे वैसे बाजार मे बिक्री और बढ़ेगी.
Previous Articleबिष्टुपुर में 24 घंटे का अखंड रामायण कीर्तन एवं भंडारा का आयोजन
Next Article रमेश हांसदा ने कल्पना सोरेन के बयान की निंदा की