उपायुक्त की अध्यक्षता में आज जिला भू अर्जन विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ परियोजनाओं की हुई समीक्षात्मक बैठक
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला भू अर्जन विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ परियोजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रीय उच्च पथ के विभिन्न परियोजनाओं यथा राष्ट्रीय उच्च पथ 419 के अंतर्गत रूपनारायणपुर से पोखरिया मोड़ 2 लेन विथ पेन शोल्डर निर्माण, चित्तरंजन में आरओबी निर्माण एवं हाई लेवल गोलपहाड़ी ब्रिज एवं अप्रोच चेंज में कंस्ट्रक्शन कार्य को लेकर भू अर्जन संबंधित कार्यों, रैयतों के मुआवजा भुगतान, पंचाट तैयार करने सहित अन्य जरूरी बिंदुओं पर समीक्षा किया गया।
बैठक में समीक्षा क्रम में जिला भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त को बताया गया कि पोखरिया से रूपनारायणपुर के बीच कि0मी0 8.56 से 46.375 परियोजना में स्थित 28 मौजा में से 11 मौजा का 3G (पंचाट) तैयार कर तथा 09 मौजा का भुगतान ऑर्डर किया जा चुका है। जिसमें से 08 मौजा के रैयतों को डीएससी के माध्यम से उनके बैंक खाता में 1.49 करोड़ मुआवजा राशि का भुगतान किया जा चुका है। 02 मौजा के रैयतों के भाउचर एवं खाता की जाँच MoRTH के आईटी विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा है। वहीं चित्तरंजन में आरओबी परियोजना में बताया गया कि शेष 17 मौजा का संरचना मूल्यांकन प्रतिवेदन प्राप्त हो चुका है तथा 04 मौजा का 3जी (पंचाट) तैयार किया जा चुका है। शेष 13 मौजों का 3जी (पंचाट) प्रक्रियाधीन है। उपायुक्त द्वारा परियोजना को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा गोलपहाड़ी ब्रिज परियोजना के संबंध में बताया गया कि कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, धनबाद के द्वारा कुल 02 मौजा गोलपहाड़ी, भण्डारो का प्रस्ताव प्राप्त है। दोनों मौजा का पंचाट किया जा चुका है तथा 205 रैयतों को लगभग 70 लाख रूपये के भुगतान हेतु खाता का सत्यापन एनएच के आईटी विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा है, जिसके पश्चात उन्हें भुगतान किया जाएगा। उपायुक्त द्वारा जल्द से जल्द खातों का सत्यापन करते हुए जल्द से जल्द रैयतों का भुगतान करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने परियोजना से संबंधित अन्य सभी बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार (भा०व०से०), अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री सत्य प्रकाश, अंचल अधिकारी श्री अविश्वर मुर्मू, एन एच के संबंधित अधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, पथ निर्माण विभा सहित अन्य उपस्थित रहे।