सरायकेला-खरसावां केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा सम्पन्न, राजू चौधरी तीसरी बार बने जिलाध्यक्ष
राष्ट्र संवाद संवाददाता
गम्हरिया।सरायकेला-खरसावां केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक गम्हरिया स्थित होटल पारस हाइट में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर वर्ष 2025-2027 के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया। इस दौरान चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए आब्जर्वर के रूप में आशीष चटर्जी सहित तीन सदस्यीय टीम मौजूद रही। इस मौके ओर ऑब्जर्वर आशीष चटर्जी ने बताया कि चुनाव से पहले सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई जो सही पाए गए। इसके बाद नियमानुसार चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई जिसमें सभी पदों के लिए मतदान हुआ। मतदान के पश्चात निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई। इसमें राजू चौधरी को तीसरी बार जिला अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया जबकि मनोज कुमार चौधरी को महासचिव, कृष्ण कुमार गुप्ता को संयुक्त सचिव, हरपाल सिंह को संगठन सचिव तथा अजय कुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजू चौधरी ने एजीएम में 2022-2025 कार्यकाल की गतिविधियों और उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। इस मौके पर बताया गया कि नए नेतृत्व के साथ सरायकेला-खरसावां केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन फार्मासिस्टों और दवा व्यापार से जुड़े लोगों के हितों को सुरक्षित रखने एवं स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए नए कदम उठाएगा। आम सभा मे एसोसीएशन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।