श्री श्री चित्रगुप्त उत्थान समिति की ओर से चित्रांश होली मिलन सह स्वरूची भोजन का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मना
राष्ट्र संवाद सं
श्री श्री चित्रगुप्त उत्थान समिति की ओर से चित्रांश होली मिलन सह स्वरूची भोजन का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ बारीडीह वस्ती हरि मंदिर मैदान में मनाया गया। समिति के अध्यक्ष श्री कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव जी के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज पर माल्यार्पण एवं गुलाल से किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष श्री बिनय कुमार वर्मा जी ने किया।सबसे पहले आए हुए अतिथियो का स्वागत अंग वस्त्र एवं गुलाल से द्वारा किया गया। महामंत्री श्री रतन कुमार जी समिति के संस्थापक सदस्यों को गुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किए।
कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाए, पुरुष, नौजवान एवं बच्चो की गरिमामयी उपस्थिति थी। सभी सदस्य एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशियां मनाई। कार्यक्रम के अवसर पर होली गीत और फगुआ गीत का भी आनंद लिया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वरूची भोजन का सभी ने स्वाद लिया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, श्री कामेश्वर प्रसाद, श्री विनय कुमार वर्मा, श्री रतन कुमार, श्री राजीव श्रीवास्तव,श्री संतोष कुमार लाल, श्री संजय सिन्हा, श्री हेमंत सिन्हा,श्री रजनीश वर्मा, श्री अनुभव कुमार, श्री मुन्ना जी,श्री संजय लाल एवं अन्य चित्रांश सदस्यो का सराहनीय योगदान रहा।