जिप सदस्या वंदना खां ने कुंडहित पूर्वांचल के कई समस्याओं को जिला परिषद की बैठक में उठाया, उप विकास आयुक्त ने लिया संज्ञान
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: कुंडहित के जिला परिषद सदस्या वंदना खां द्वारा अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रति काफी एक्टिविटी देखी जा रही है ।वंदना खां द्वारा कुंडहित पूर्वांचल के कई समस्याओं के बारे में जिला परिषद की बैठक में मुद्दा को उठाया गया। बता दें वंदना खां बैठक में चर्चा के क्रम में उन्होंने कहा कि कुंडहित पूर्वांचल में जितने भी सड़कों का शिलान्यास हुआ है क्या उन सभी सड़कों का टेंडर हुआ है या नहीं हुआ है अगर नहीं हुआ है तो जल्द से जल्द टेंडर किया जाए ताकि सड़कों का काम शुरू हो सके और जिस तरह से पूर्वांचल के लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उससे निजात मिल सके। इसके अलावा उन्होंने पूर्वांचल के कई सड़के उदाहरणस्वरूप खजूरी से मुड़ाबेड़िया सहित आदि सड़कों के विषय में पूछा कि कब तक सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा।वही गेड़िया उच्च विद्यालय के सामने सरकारी शराब दुकान को हटाने का भी जिला परिषद सदस्या वंदना खां ने मांग किया ,जिस पर संज्ञान लेते हुए उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने संबंधित विभाग को पत्राचार करने का निर्देश दिया ।वही कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर की पदस्थापन की मांग की गई। इसके अलावा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना में जो रिजेक्ट किए गए हैं महिलाओं का आवेदन उसकी भी शिकायत की गई और कहा गया क्यों उनका आवेदन रिजेक्ट किया गया?वही प्रति पंचायत में 10 नये चापाकल लगाने की सूची की मांग की गई जिसमें उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने संबंधित विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।जिला परिषद सदस्या के द्वारा केंद्रीय नल जल योजना बंद का कारण, कुंडहित प्रखंड के बागडेहरी पंचायत अंतर्गत लाइकापुर इसके अलावा सुद्राक्षीपुर, मुड़ाबेढ़िया में सुखे बोरिंग होने के कारण फिर से प्राक्कलन तैयार कर कार्य प्रारंभ करने का अनुरोध किया गया।