उपायुक्त की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स का आहूत बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: आज दिनांक 19.03.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत किया गया।
_*अवैध खनन के रोकथाम हेतु करें समुचित कार्रवाई*_
बैठक में उपायुक्त द्वारा अवैध कोयला खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाने, नियमानुसार धारित खनन पट्टों का उपयोग, नियमानुसार क्रशर संचालन, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इसके अलावा विगत बैठक में दिए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा कर अपेक्षित कार्रवाई हेतु संबंधित को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने आगे कहा की किसी भी सूरत में खनन क्षेत्र से बाहर खनन नहीं होनी चाहिए, इसे सुनिश्चित करें, लगातार कार्रवाई करें। कहा कि मानक का पालन करके ही खनन पट्टा दें। उन्होंने कहा कि धारित पत्थर खनन पट्टा क्षेत्र के बाहर खनन नहीं होने चाहिए इसका सतत निगरानी करते रहें, अनियमितता पाए जाने पर नियमसंगत कार्रवाई करें। उन्होंने पुलिस, अनुमंडल पदाधिकारी, परिवहन एवं खनन विभाग मिलकर संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करें। वहीं उन्होंने समीक्षा के दौरान चालू वित्तीय वर्ष में अवैध खनन, खनिज परिवहन, व्यापार की रोकथाम, बालू खनिज, पत्थर खनिज, स्टोन चिप्स आदि के मामलों में हुई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए इसमें तेजी लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त ने इसके अलावा जिला अंतर्गत कैटेगरी 1 के 25 चिन्हित बालू घाटों (जो ग्राम पंचायत के द्वारा संचालित है) के संचालन के अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी लेते हुए अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि जिले में कहीं भी बालू का अवैध उठाव, परिवहन एवं भंडारण नहीं हो इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करें। वहीं नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्व श्री पांडेश्वर क्षेत्र के द्वारा धारित बंद पड़े खदानों में कोयला के अवैध खनन के फलस्वरूप बने शेष बचे गड्ढों की भराई का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन एवं खनिज परिवहन को लेकर सख्त कार्रवाई को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने खनन क्षेत्रों में पर्यावरण दृष्टिकोण से ट्रेंच कटिंग कर पौधारोपण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
_*विभिन्न मामलों में हुई कार्रवाई की उपायुक्त ने की समीक्षा*_
बैठक के दौरान बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में 2024- 2025 तक अवैध खनिज परिवहन रोकथाम आदि के कुल 64 मामलों में से बालू खनिज के 40 मामला में 39 वाहनों की जब्ती एवं 4 मामलों में प्राथमिकी दर्ज साथ ही कुल दंड राशि 8,05,000 की वसूली की गई है। वहीं पत्थर खनिज के 23 मामला में 26 वाहनों की जब्ती तथा 11,97,000 दंड राशि की वसूली की गई। इसके अलावा फायर क्ले खनिज के 01 मामला, में 01 वाहन जब्ती तथा 40,000 रुपए दंड राशि की वसूली की गई। इसके अतिरिक्त जिलांतर्गत कुल 56,500 सीएफटी अवैध रूप से भंडारित बालू को जप्त करते हुए 02 प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोयला खनिज के 16 मामलों में 18 वाहनों की जब्ती के साथ 16 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा एसपी माइंस चितरा के द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। निर्देश दिया गया कि कोयला परिवहन में लगे वाहनों में खनिज को तिरपाल से ढक के ही परिवहन हो, ओवरलोडिंग किसी भी हालत में ना हो साथ ही नंबर प्लेट डिस्प्ले हो संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। वहीं अवैध खनन को लेकर समुचित कार्रवाई हेतु पुलिस लाइन में 1-4 पुलिस बल को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया।
*इस मौके पर* पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०), अपर समाहर्त्ता श्रीमती पूनम कच्छप, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री संजय कुमार सिंह जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सिलकर, संबंधित अंचल अधिकारी, प्रतिनिधि ईसीएल पांडेश्वर, एसपी माइंस चितरा प्रतिनिधि, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।