हिंदू नव वर्ष 2025 में कई कमिटियों के गठन के साथ, तीसरी बैठक सफलतापूर्वक संपन्न
देवघर: हिंदू नव वर्ष 2025 की आयोजन समिति द्वारा कल दिनांक 06/ 03/ 2025 को शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजीव रंजन के कार्यालय में तीसरी बैठक आहूत की गई |
बैठक की अध्यक्षता, समिति के अध्यक्ष कन्हैया झा ने की l
बैठक में हिंदू नव वर्ष 2025 को कैसे भव्यता प्रदान की जाए, इस पर काफी चर्चा के बाद, कई बिंदुओं पर समिति के तमाम पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी सहमति दर्ज कीl बैठक में कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने हेतु अलग-अलग कमिटीयों का भी गठन किया गया, ताकि नामित पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा उनको दिए गए कार्यभार का संपादन सही तरीके से हो पाए l जिसमें धन संग्रह- महेश राय, पवन टमकोरिया, मनोज मिश्र, आशीष झा, सूरज झा, मुकेश पांडे, अभय आनंद झा, प्रो राजीव रंजन, विजय प्रताप सनातन, प्रेम सिंह, रितेश केसरी, कुणाल राय, मिक्कु
झाँकी- अजीत केसरी, मानस झा, गुड्डा, आशीष झा, अमित झा, प्रमेश राव, कुणाल राय, आशीष केसरी, सुप्रिया गुप्ता, जीत, आर्यन, शुभम शांडिल्य, यश, राजू केसरी
वार्ड प्रमुख – सोना धारी झा, आशीष दुबे, डॉ राजीव रंजन, धनंजय खबाड़े, आशीष केसरी, रीता राज, माया केसरी
जनसंपर्क – कन्हैया झा, महेश राय, मनीष पाठक, प्रभाकर शांडिल्य, विजया सिंह, नीतू देवी
प्रसाद वितरण (शिवलोक परिसर) – मिक्कु, मोनू केसरी, पंकज रजक, सूरज कसेरा, विजय पांडे, चौरसिया, प्रकाश बैठक में सदस्यता शुल्क सहित, हिंदू नव वर्ष की अनोखी झांकी जिसमें करीब 15 देवी देवताओं, करीब 15 देश के वीर वीरांगनाओं, महाकुंभ की झांकी, डीजे, रूट लाइन पर सुंदर साज – सज्जा, घोड़े, चिन्हित स्थानों पर लाइटिंग की उत्तम व्यवस्था, भांगड़ा,ढोल, बम बम बाबा, खाटू श्याम जी की झांकियों सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए l इस दौरान समिति के अध्यक्ष, व्यवस्था प्रमुख, महामंत्री सहित उपस्थित तमाम प्रभारीयों ने एक सुर में कार्यक्रम को बेहद अनोखा और भव्य बनाने में अपना 100% देने की बात कही l
बैठक के दौरान अध्यक्ष कन्हैया झा, व्यवस्था प्रमुख अशीष झा,प्रो राजीव रंजन सिंह, डॉ राजीव रंजन, समिति के चेयरमैन मनोज मिश्र, प्रभाकर शांडिल्य, मुकेश पांडे, विजया सिंह, नीतू देवी, अमित झा, अजीत केसरी, मानस झा, नवीन शर्मा, आशीष केसरी, प्रमेश राव, महेश राय, कुणाल राय, अभिषेक मिश्रा, नारायण कुमार सिंह, रितेश केसरी, दीपक केसरी, राजू केसरी, शैलेंद्र सिंह, अभय आनंद झा सहित भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे l बैठक में दिए गए प्रभार पर, अगली बैठक जो 11 मार्च को निर्धारित की गई उसके प्रगति पर चर्चा की जाएगी l
उक्त जानकारी हिंदू नव वर्ष समिति 2025 के मीडिया प्रभारी मनीष पाठक ने दी।