अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज ने ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के भौतिक स्थिति का किया निरीक्षण
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर आज दिनांक 04.03.2025 को परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री अनंत कुमार एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री राहुल प्रियदर्शी के द्वारा जिले के नाला प्रखंड अंतर्गत मुड़ाबेड़िया पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन एवं भौतिक स्थिति का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज ने संबंधित संवेदक एवं अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसे जल्द से जल्द पूर्ण करें, गर्मी का मौसम में लोगों को पेयजल की किल्लत नहीं हो।