आदर्श लक्ष्य द्वारा अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन
सुधांशु शेखर।राष्ट्र संवाद
देवघर: आजसू पार्टी के देवघर जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य द्वारा अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर देवघर ट्रैफिक पुलिस के अवैध उगाई पर सवाल खड़ा किया है | साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री, झारखंड के राज्यपाल, झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, झारखंड पुलिस के डीजीपी, सरकार के गृह सचिव, संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी को पत्र लिखकर दिनांक 2 मार्च, 2025 को देवघर स्थितः कुंडा मोड के समीप अस्पताल के पास देवघर ट्रेफिक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक और उसके पीछे बैठी महिला को ट्रेफिक पुलिस के जवान द्वारा दौर कर पकड़ने और चाभी छीनने के प्रयास के बाद मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरने से रेणु देवी (मृतक) पति : स्व बलभद्र साह, पता – मानिकपुर, थाना- जसीडीह की मौके पर हुई मौत मामले में उच्चस्तरीय जांच एसआएटी गठित कर करने, पीड़ित परिवार को 5 लाख मुवाबजा देने एवं घटना के दोषियों पर जाँचोंप्रांत कार्यवाही करने की मांग की | साथ ही आगे एसे घटना ना हो इसको लेकर निम्नलिखित बिंदुवों पर सुझाव देने और इसपर आपके द्वारा गौर फरमाने की कृपा की जाए :
1. ट्रेफिक नियमों का सही से झारखंड राज्य सरकार द्वारा पालन करवाने हेतु पूरे राज्य में जांच स्थल पर वाहन चेकिंग का विडिओग्राफी होना चाहिए |
2. वाहन जांच स्थल पर किसी वरीय अधिकारी का होना अति आवश्यक है |
3. पुलिस कही भी थाना की गाड़ी लगाकर वर्दी का धौस दिखाकर चेकिंग लगाकर अवेध वसूली की उगाही करना शुरू कर देती है, जिसमे पूरे राज्य में आए दिन पुलिस के भय से तेज रफ्तार में भागने वाला वाहन, कोयला गाड़ी, बालू गाड़ी, गिट्टी गाड़ी, भागने के क्रम में वाहन चालक या आम पब्लिक को घटना का शिकार बना देते है | प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित थे :- केंद्रीय समिति सदस्य अशोक सिंह, जिला वरीय उपाध्यक्ष मुरारी प्रसाद केसरी |