जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
*समीक्षा के दौरान उपायुक्त के द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से बालू घाटों का भौतिक निरीक्षण करने ,अवैध बालू उठाव में संलिप्त वाहनों के परिचालन मार्गो को चिन्हित करने,अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण रोकने,जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स एवं अंचल स्तरीय टास्क फोर्स को आपसी समन्वय स्थापित कर सघन जांच अभियान चलाने, पंचायत स्तरीय बालू घाटों पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने तथा अवैध खनन करने में संलिप्त व्यक्तियों एवं वाहनों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।*
*सभी अंचल अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र अंचल अन्तर्गत अवस्थित Category- 1 बालूघाटों के पंचायत स्तरीय समिति को बालूघाटों पर साईनबोर्ड लगाने उक्त साईनबोर्ड में बालूघाट का नाम, समिति के सभी सदस्यो का नाम एवं मोबाईल नंबर, सरकार द्वारा निर्धारित संधारण राशि, बालूघाट संचालन का समय अवधि अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया।*
*इस मौके पर पुलिस अधीक्षक,गोड्डा श्रीअनिमेष नैथानी, डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर श्री पवन बाघ,अपर समाहर्ता श्रीमती प्रेमलता मुर्मू ,अनुमंडल पदाधिकारी ,महागामा श्री आलोक वरण केसरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,गोड्डा श्री अशोक प्रियदर्शनी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,महागामा श्री चंद्रशेखर, जिला खनन पदाधिकारी सहित संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी, संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी मौजूद थे।*