बंदगांव: भारंडिया मे झामुमो का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 2 मार्च ,मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे MLA सुखराम
जोर शोर से चल रही है तैयारी :मिथुन
रामगोपाल जेना
कोल्हान/बंदगांव- प्रखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पंचायत स्तरीय समिति के गठन होने के खुशी में हुड़ांगदा पंचायत के भारंडिया मे प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 2 मार्च रविवार को किया जाना है . सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव उपस्थित होंगे. उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि सह नकटी पंचायत मुखिया मिथुन गागराई ने दी. उन्होंने कहा कि बंदगांव प्रखंड के सभी पंचायत स्तर के पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस सम्मेलन में भाग लेंगे.सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पार्टी के सभी पंचायत समिति का जो पुनर्गठन हुआ है, उनका परिचय तथा पार्टी को और मजबूती करने का टिप्स व जिम्मेवारी दी जाएगी. जिसको लेकर प्रखंड के सभी पंचायत के समिति सदस्यों को उपस्थित होना अति आवश्यक है.
बंदगांव: भारंडिया मे झामुमो का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 2 मार्च ,मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे MLA सुखराम जोर शोर से चल रही है तैयारी :मिथुन
Previous Articleझारखंड को संभालने के लिए युवाओं को खेल और शिक्षा दोनों में अव्वल होने की जरुरत – रामदास सोरेन
Next Article राष्ट्र संवाद हेडलाइंस