अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल
*सभी बिंदुओं पर हो रही है जांच :-थाना प्रभारी मनीष कुमार*
जयराम कुमार दास
*बसंतराय:-* थाना क्षेत्र के सस्ती पंचायत अंतर्गत महेशपुर गांव स्थित गेरुआ नदी के किनारे एक महिला का अज्ञात शव सरसों के खेत में मिला है। महिला का उम्र 27 वर्ष का बताया जा रहा है। जैसे ही ग्रामीणों को अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली यह खबर जंगल के आग की तरह आसपास में फैल गया। बिहार से भी लोग शव को देखने पहुंच गए। ग्रामीणों ने स्थानीय थाना में सूचना दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के थाना प्रभारी मनीष कुमार,SI रोशन कुमार, विजय शर्मा और अन्य पुलिस कर्मी पहुंची। मौके पर पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी भी पहुंचे। स्थानीय प्रशासन ने अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया । वहीं थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। आस-पास के गांवो में कई तरह के चर्चा होने लगी है। ख़बर लिखने तक शव की कोई पहचान नहीं हो पाई थी।