उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति के द्वारा कुल 5385 छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई
आज दिनांक 14.06.2023 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने छात्रवृति का लाभ पाने वाले विद्यार्थियों की स्क्रूटनी के बारे में जानकारी ली। जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, जामताड़ा द्वारा उपायुक्त को बताया गया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लाभ हेतु अनुसूचित जनजाति, जाति एवं पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले वैसे विद्यार्थी जिन्होंने दसवीं कक्षा या उच्चतर परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो, के द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ई कल्याण पोर्टल पर उपलब्ध आवेदन प्रपत्र के आलोक में सूचना भरा जाता है। जिले में कुल 21 शैक्षणिक संस्थान हैं, जिसमें 18 संस्थानों/महाविद्यालयों के द्वारा दिनांक 12.06.2023 तक कुल 5385 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसका भौतिक जांच प्रतिवेदन संबंधित विद्यालय से प्राप्त है साथ ही सभी संस्थानों की भौतिक जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा की गई है।
*5385 छात्र छात्राओं के छात्रवृति हेतु सर्वसम्मति से दी गई स्वीकृति*
वहीं बैठक में जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति के द्वारा कुल 5385 छात्र-छात्राओं को वित्तीय वर्ष 2022-23 प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति की राशि भुगतान हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साथ ही इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि भविष्य में यदि भुगतान के उपरांत विद्यार्थी अयोग्य पाए जाते हैं, तो संबंधितों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।