भंगाहीड़ गांव में बांग्ला जात्रा पला का किया गया आयोजन, लोग हुए मंत्र मुग्ध
राष्ट्र संवाद
बुधवार रात्रि में कुंडहित प्रखंड अंतर्गत पालाजोडी पंचायत के भंगाहिड गांव में बांग्ला जात्रा पाला आयोजन किया गया। जात्रा पला का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल एवं स्थानीय मुखिया ने पिता काटकर किया। जात्रा पला का नाम गोधूलि लगने सिंदूर चोरी था । बताते चलें सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लघु नाटक का मंचन किया गया। नाटक के कलाकार रसूलपुर के थे जो अपनी कला के माध्यम से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल ने कहा कि इस तरह का जात्रा पला का आयोजन अपने संस्कृति को बरकरा रखने के लिए किया गया है बंगाली समुदाय में जात्रा पला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है। मैं भंगाहिड़ ग्राम वासियों को ऐसे कार्यक्रम आयोजन करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। इस यात्रा का आयोजन भंगाहिड गांव के श्यामल गोरांई,सपन गोराई, छटन गोराई, जगदीश मंडल सपन मंडल अरविंद मंडल ध्वजाधारी मंडल दिलीप मंडल तथा सोलो आना ग्रामीणों के सहयोग से संपन्न कराया गया। मौके पर भंगाहिड गांव के अलावे आसपास के सैकड़ो दर्शक गन उपस्थित थे।