21 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में हिजला मेला परिसर में बैठक की गयी
राष्ट्र संवाद
बैठक में जानकारी दी गयी कि कृषि विभाग की तरफ से किसान मेला का आयोजन किया जा है है।सब्जी,फसल का प्रदर्शनी लगाया जाएगा।।ट्राइबल फ़ूड स्टॉल लगाया जाएगा।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभाग की योजनाओं से संबंधित जानकारी पूरे मेला अवधि के दौरान आने वाले लोगों को दी जायेगी
इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेला का उदघाटन एवं मेला के समापन के दौरान की तैयारियों को लेकर संबंधित समिति को आवश्यक निदेश दिया गया।
भवन निर्माण विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है सभी कार्य को ससमय पूरा कर लिया जाएगा।पूरे मेला परिसर में 4 हाई मास्ट लाइट अधिष्ठापित कर दिया गया है।निदेश दिया कि मेला परिसर के साथ साथ मेला के सभी पहुँच पथ पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग को मेला पहुंच पथ को भी दुरुस्त कर दिया जाय ताकि आने वाले लोगों को कठिनाई नहीं हो।
जानकारी दी गयी कि विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे ताकि मेला में आने वाले लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा सके एवं योजनाओं को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा सके।
कहा कि मेला परिसर के साथ साथ महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी कैमरे को लेकर स्थल का चयन कर लिया जाय।
उन्होंने सभी विभाग को अपने अपने कार्य को ससमय पूर्ण कर लें।पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति महत्वपूर्ण पॉइंट पर किया जाय।शौचालय पेयजल की बेहतर व्यवस्था रहे।किसी प्रकार की कोई विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसे सभी मिलकर सुनिश्चित कर लें।