दुर्गा दास दत्ता मेमोरियल फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर
आज विश्व रक्तदान दिवस 14 जून को *दुर्गा दास दत्ता मेमोरियल फाउंडेशन* ने *जमशेदपुर ब्लड बैंक* के सहयोग से *रक्तदान शिविर* का आयोजन *शहीद निर्मल महतो भवन उलियान कदमा* जमशेदपुर में सुबह 9:00 से 3:00 तक किया गया है।
रक्तदान शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया,शिविर में 12 लोगों को अलग अलग कारणों से रक्तदान से वंचित रहना पड़ा। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओ को दुर्गा दास दत्ता मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से सर्टिफिकेट एवं छाता भेंट किया गया।
फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती रीना दत्ता ने सफल रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक और ब्लड डोनर्स का आभार जताया।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सौरभ दत्ता, डॉ शाज़िया परवीन,डॉ दिलीप,डॉ एलबी सिंह,रविन्द्र सिंह रिंकू,इंदरजीत सिंह,कुमार गौरव,शहज़ाद क़ुरैशी का सराहनीय योगदान रहा।