उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में महाशिवरात्रि तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई
राष्ट्र संवाद
दुमका: उपायुक्त ने कहा 26 फरवरी को रात्रि में शिव बारात निकलेगी इसे ध्यान में रखते हुए बारात गुजरने वाले पथ को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त रखा जाय।25 फरवरी एवं 26 फरवरी को किसी भी तरह की श्रृंगार पूजा नहीं होगा।इस दौरान शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था रहेगी।
उन्होंने कहा कि विधुत साज सज्जा की बेहतर व्यवस्था की जाय।मंदिर के रंग रोगन का कार्य बेहतर ढंग से की जाय।पार्किंग स्थल चिन्हित कर लिया जाय ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।शिवगंगा की बेहतर ढंग से साफ सफाई की जाय।
पेयजल,शौचालय की बेहतर व्यवस्था रहे।सीसीटीवी,चिकित्सा दल एवं अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था मंदिर क्षेत्र में रहे इसे सुनिश्चित करें।अधिकारियों को निर्देश दिया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो इसका ध्यान रखें। आवश्यक तैयारी समय पर पूरी कर लें, जिससे श्रद्धालु आसानी से पूजा-अर्चना कर सके।सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया।