मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को मिले रोजगार – उप विकास आयुक्त
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आज दिनांक 08.02.2025 को समाहरणालय सभागार में मनरेगा दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उप विकास आयुक्त, जामताड़ा श्री निरंजन कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार एवं परियोजना पदाधिकारी मनरेगा श्रीमती पूनम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
_*मनरेगा के तहत लोग हो रहे हैं लाभान्वित*_
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के लागू हुए आज 19 वर्ष पूर्ण हो गये हैं और इस महत्वकांक्षी योजना से गांव में अनेक टिकाऊ परिसंपति सृजित हुए हैं। बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत किए जाने वाले वृक्षारोपण से कई किसान लाभान्वित हुए। उन्होंने कहा कि मनरेगा का मुख्य उद्देश्य है मजदूरों को 100 दिन का रोजगार मिले। इस दिशा में हमलोगों को कार्य करने की जरूरत है। मनरेगा के तहत लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिले, इसके लिए लोगों में अवेयरनेस लाएं, ताकि जिले से पलायन को कम किया जा सके।
उन्होंने कहा कि 3 फरवरी से 8 फरवरी तक मनरेगा सप्ताह के रूप में मनाया गया। इस दौरान लोगों को बताया गया कि मनरेगा के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण लोग भोले भाले एवं कम पढ़े लिखे होते हैं, ऐसे में उनलोगों को आम बोलचाल की भाषा में सरकार की संचालित योजनाओं के बारे में बताएं, उन्हें लाभ दिलवाएं। वहीं कहा कि जॉब कार्ड की वैधता 5 वर्ष की होती है, उसे रिनुअल कराना होता है, लोगों में इसकी जानकारी दें, साथ ही नए जॉब कार्ड बनाने, खाता से आधार लिंक करवाने एवं रोजगार के लिए मनरेगा मेट से डिमांड करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा बिरसा आम बागवानी योजना के तहत आप अपने खेतों में आम की बागवानी कर सकते हैं, इमारती पौधे लगवा सकते हैं, सरकार आपके लगाए आम बागवानी का ख्याल अगले 5 रख रही है और यह संपत्ति आपकी है, आप इसे लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कई ऐसे उदाहरण दिए जिससे लोग बागबानी लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना रहे हैं। उन्होंने इसके अलावा कहा कि बागवानी के अलावा सब्जी उत्पादन कर सकते हैं, जिससे आप उसी जमीन पर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। वहीं उन्होंने कुआं, तालाब आदि का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। वहीं उन्होंने बागवानी सखी, मनरेगा मेट एवं अन्य सभी को निर्देश देते हुए कहा कि फील्ड में जाएं और लोगों को मनरेगा के तहत होने वाले लाभों की जानकारी दें, उन्हें इसका लाभ दें।
_*मनरेगा के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित*_
आयोजित कार्यक्रम के दौरान मनरेगा के तहत किए गए उत्कृष्ट कार्य को लेकर बागबानी सखी, मनरेगा मेट, ग्राम रोजगार सेवक, कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
_*इस मौके पर*_ जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, परियोजना पदाधिकारी मनरेगा श्रीमती पूनम, सहायक एवं कनीय अभियंता, बागबानी सखी सहित अन्य मौजूद थे।