उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने आज गोपीकांदर एवं काठीकुंड प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
दुमका: उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने आज गोपीकांदर एवं काठीकुंड प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड व अंचल के कई अभिलेखों का अवलोकन किया एवं सभी अभिलेखों को दुरुस्त रखने की बात कही। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली।
निरीक्षण के क्रम में गोपीकांदर प्रखंड कार्यालय में आमजनों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी विभिन्न शिकायतों व कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों कहा कि सभी योग्य लाभुकों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य करें। और किसी भी प्रकार के प्राप्त आवेदनों का त्वरित गति से निष्पादन करें।
मौके पर संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।