मानगो पेयजल परियोजना में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: सरयू राय
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने मंगलवार को दो टूक कहा कि मानगो पेयजल परियोजना में किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह चेतावनी उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता (सिविल) को दी है। श्री राय ने साफ-साफ कहा कि जनसुविधाएं मुहैया करने वाली परियोजनाओं के परिचालन में पहले जैसी लापरवाही बरतने का अंजाम ठीक नहीं होगा। अधिकारीगण पूर्ववर्ती कार्यकाल की कार्य संस्कृति में बदलाव लाएं।
यहां जारी एक बयान में श्री राय ने कहा कि मानगो स्थित पृथ्वी पार्क की पानी टंकी का उद्घाटन हुए एक सप्ताह बीत गया, मगर इस टंकी से पेयजलापूर्ति सही ढंग से नहीं हो रही है। कृष्णा नगर, शांति नगर, चिटाईकुली जैसे इलाकों में एक दिन भी पानी नहीं गया। रामकृष्ण कॉलोनी तक भी पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है।
श्री राय ने कहाः मुझे जानकारी मिली है कि कहीं कहीं पाईप लीक है। यह भी जानकारी मिल रही है कि पानी टंकी को पूरा नहीं भरा जा रहा है। इंटेकवेल, ट्रीटमेंट प्लांट और टंकियों में लगाने के लिए नए मोटर पंप ख़रीदने की दिशा में भी पर्याप्त प्रगति नहीं हुई है। कुछ दिन पहले विभागीय प्रधान सचिव के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता, सिविल एवं मैकेनिकल का संयुक्त निरीक्षण मानगो पेयजल परियोजना की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए हुआ था, इसके बावजूद परियोजना के परिचालन में शिथिलता की बात समझ में नहीं आती।
श्री राय ने कार्यपालक अभियंता (सिविल) से फोन पर साफ शब्दों में कहा कि पृथ्वी पार्क पानी टंकी से बुधवार से हर हाल में पेयजल की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।