मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के कार्यान्वयन से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में संपन्न
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य गांव से प्रखंड, जिला मुख्यालय एवं शहर तक आवागमन की सुविधा को सुलभ तरीके से बहाल करना है – उपायुक्त
आज दिनांक 13.06.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 के निमित्त जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला अन्तर्गत प्रखंडों से प्राप्त प्रस्ताव पर जिला स्तरीय समिति के द्वारा अनुमोदन हेतु विचार विमर्श किया गया।
बैठक में बताया गया कि योजना के तहत गांव से प्रखंड, जिला मुख्यालय एवं शहर तक आवागमन की सुविधा बहाल किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को धरातल पर लाना है। सरकार की इस योजना का उद्देश्य गांव से प्रखंड, जिला मुख्यालय एवं शहर तक आवागमन की सुविधा बहाल करना है। इससे गांव के लोगों छात्र–छात्राओं को शहर व जिला मुख्यालय तक आने में सुविधा होगी।
जिससे लोग जिला मुख्यालय से सीधा जुड़ सकेंगे। वहीं बीमारी की स्थिति में मरीजों के लिए अस्पताल तक पहुंचना भी सुलभ हो जायेगा।
वहीं बताया गया कि योजना के तहत इसमें वाहन मालिकों को टैक्स में भी बड़ी राहत देने के साथ वाहन संचालन पर सरकार द्वारा छूट दी जाएगी।
*52 मार्गों पर परिचालन हेतु किया गया विमर्श*
वहीं उपायुक्त द्वारा बैठक के क्रम में इस योजना से जुड़े गाइडलाइन के बारे में जिला परिवहन पदाधिकारी से पृच्छा की गई, साथ ही रूट लाइन का चयन किया गया किस आधार पर किया इसकी जानकारी मांगी गई। जिस पर उन्हें बताया गया कि इस संबंध में प्रखंडों से पत्राचार किया गया था जिसके आलोक में प्रखंड स्तरीय समिति के द्वारा जिला अंतर्गत कुल 52 मार्गों का चयन कर भेजा गया है।
*बैठक में सर्वसम्मति से 17 मार्गों पर मिला वाहनों का अनुमोदन, 07 मार्गों पर वाहनों को किया गया टैग*
वहीं इस मौके पर समिति द्वारा सर्वसम्मति से जिला अंतर्गत कुल 17 मार्गों यथा 1. धसनियां से जामताड़ा रेलवे स्टेशन, वाया फतेहपुर बाजार, मुर्गाबनी, बगदाहा मोड़, चितरा मोड़ (वाहन टैग JH 04D 8176) 2. बनूडीह से रेलवे स्टेशन जामताड़ा, वाया मालडीहा करजोरी, बामनडीहा, कुंजबोना कल्याण अस्पताल/ मझलाडीह हाई स्कूल/बगदाहा बाजार 3. खैरबनी से रेलवे स्टेशन जामताड़ा वाया करजोरी, जामजोरी, मधुवाचक से बड़वा मझलाडीह, मोहनाबांक, भेलडंगाल, सालपतरा, बिंदापाथर (वाहन टैग JH 21A 3838), 4. सटकी से अम्बा सालुका वाया चंद्रबाद (वाहन टैग JH 04G 0346), 5. मुड़ाबेडिया से जामताड़ा वाया बागड़ेहरी, काकड़ासोला, पुतुलबोना, 6. सुद्राक्षीपुर से जामताड़ा वाया घाट पारूलिया, खाजूरी (वाहन टैग JH 15H 5805), 7. आमलदही से जामताड़ा भाया दुर्गापुर, बनकाटी 8. अंबा से जामताड़ा भाया नाटुलतला चड़कमाडा नाला (वाहन टैग JH 04C 3225), 9. भेलुवा से जामताड़ा भाया नाटुलतला चड़कमाडा नाला 10. करमाटांड़ से जामताड़ा (जामताड़ा से मिशन तक) भाया पत्ताजोरिया, शीतलपुर, अलगचुआं, 11. कुरुवा ईदगाह मोड़ से जामताड़ा भाया करमाटांड़ (वाहन टैग JH 04D 0496), 12. चेंगायडीह पंचायत भवन से जामताड़ा रेलवे स्टेशन भाया सोनबाद 13. वीरग्राम पंजनियां से जामताड़ा भाया मेंझिया दुलाडीह, 14. बरजोड़ा से जामताड़ा भाया गोराइनाला, शाहरडाल, बेवा 15. अफजलपुर से जामताड़ा भाया धोबना, मोरबासा, नाला, दलाबर, चकनयापाड़ा, सालूका, जामदेही, खैरा, श्रीपुर, महुलबोना, किष्टपुर, नाला सालुका, खैरा, धोतला मोड़ (वाहन टैग JH 15D 1592), 16. बड़ारामपुर से जामताड़ा भाया कास्ता महेशमुंडा, पैकबड़, फुटबेड़िया, मडालो, गेडिया, भूलजुडिया, मुर्गाबनी मोड़, आमलाचातर, 17. पाकुड़िया से जामताड़ा भाया पंजुनियां, कुलडंगाल, टेसजोड़िया, बंदरडीहा, पाकुड़िया, पंजुनियाँ मोड़, भंडारबेड़ा मोड़ मोहनाबांक पर वाहन परिचालन हेतु अनुमोदन किया गया। वहीं इनमें से 07 मार्गों संबंधित वाहन से टैगिंग भी कर दिया गया है।
वहीं बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत परमिट की अस्थाई 5 वर्ष की अधिकतम अवधि के लिए दी जाएगी।
*जीपीएस कनेक्टिविटी से युक्त रहेगी बसें*
इस योजना के तहत वैसे हल्के और मध्यम दर्जे के व्यावसायिक चार पहिया वाहन, जिसकी क्षमता चालक को छोड़कर 42 यात्रियों को ले जाने की होगी, उन्हें परमिट व अन्य सुविधाएं दी जायेगी। इसके तहत वाहनों को अस्थायी परमिट नहीं दिया जायेगा। इस योजना के तहत जिस मार्ग के लिए परमिट स्वीकृत की जाएगी, उसी मार्ग पर वाहन का परिचालन होगा। इसके लिए वाहन में जीपीएस, कैमरा, पैनिक बॉटन आदि लगाना अनिवार्य होगा।
*योजना शर्त के उल्लंघन पर होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई*
वहीं बताया गया कि योजना के शर्त का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों पर विभागीय अधिनियमों/नियमों के तहत नियमानुसार दंडात्मक अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी एवं योजना से बाहर भी कर दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी के योजना से आच्छादित वाहन हल्का नीला रंग में होंगे एवं वाहनों के विंड स्क्रीन के ऊपरी किनारे पर तथा वाहन के बॉडी के दोनों ओर बाहरी भाग पर सफेद रंग से पेंट की गई पट्टी पर हरे रंग से मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी एवं ग्रामीण मार्ग का नाम लिखा रहेगा।
*वरिष्ठ नागरिक, पेंशनधारियों एवं विद्यार्थियों को मिलेगी यात्रा शुल्क से पूरी छूट*
बैठक में बताया गया कि जिन रास्तों का अनुमोदन किया गया है, उसमें मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के उद्देश्य के अनुरूप ग्राम पंचायतों को प्रखंड स्तर से जोड़ने, नजदीकी उच्च शिक्षण संस्थानों, चिकित्सा संस्थानों, नजदीकी मुख्य मार्ग और नजदीकी व्यवसायिक केंद्रों से जोड़ा गया है। वहीं बताया कि योजना के दिव्यांगों, विद्यार्थियों, पेंशनधारियों एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त झारखंड आंदोलनकारी के लिए इस वाहन से यात्रा करने पर पूरी छूट मिलेगी। बशर्ते उन्हें सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री परेश यादव, मो. अजरूद्दीन जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित श्रीमान मरांडी, करमाटांड श्री अफजर हंसनेन, जामताड़ा श्री जहीर आलम, एलडीएम श्री आर के बैठा, बस ओनर्स के एशोसिशन के अध्यक्ष एवं सचिव, मालिक एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।