जामताड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
जामताड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।जामताड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशम वाकरीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करमाटोंड थानान्तर्गत ग्राम दुरदुलई (दुलदुलई) जंगल एवं टॉड़ में छापामारी की और साइबर अपराध कारित करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अपराधियों के नाम हैं – सिद्दिक अंसारी, फयद अंसारी, विकास कुमार मंडल, प्रकाश कुमार मंडल, और सद्दाम हुसैन। इन अपराधियों के पास से 16 मोबाइल फोन, 19 मोबाइल सिम कार्ड, और 1 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।पुलिस के अनुसार, ये अपराधी फेसबुक पर क्रेडिट कार्ड बनाने का ऐड डालते थे और लोगों को कॉल कर संपर्क करने पर व्हाट्सएप के माध्यम से स्क्रीन शेयरिंग करके ई-वॉलेट के माध्यम से पैसे की ठगी करते थे। ये अपराधी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, और बिहार में अपने अपराध को अंजाम देते थे।
इन अपराधियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर अपराध थाना में कांड संख्या 09/25 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक महोदय की अगुवाई में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक देवेंद्र कुमार वर्मा, पुलिस उप-निरीक्षक वैभव सिंह, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।