*”इलाज के अभाव में किसी की मौत नहीं होगी” – मंत्री डॉ इरफान अंसारी जी का स्पष्ट संदेश*
युवा खेल और शिक्षा के साथ समाज के विकास में भी निभाएं अहम भूमिका
*********************
हरचंडीह में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुझे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचने का अवसर मिला। यह मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें धनबाद टुंडी की टीम ने जामताड़ा को 2-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मौके पर मैंने दोनों ही टीमों को उनकी शानदार खेल भावना के लिए बधाई दी और सभी को यह संदेश दिया कि जीत और हार खेल का एक अभिन्न हिस्सा हैं।
मैंने वहां मौजूद युवाओं से विशेष रूप से आग्रह किया कि वे खेल के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान केंद्रित करें। बिना शिक्षा के एक अच्छे और विकसित समाज की कल्पना करना कठिन है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए मंत्री डॉ. इरफान अंसारी लगातार प्रयासरत हैं, और अब समय आ गया है कि युवा उनके प्रयासों का लाभ उठाएं। योजनाओं का लाभ केवल घर बैठे नहीं लिया जा सकता, इसलिए बेहतर होगा कि युवा आगे आएं और सीधे हमसे जुड़कर अपने अधिकारों और योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। आपकी सहायता के लिए हम सदैव तत्पर हैं।
इसके साथ ही, मैंने यह भी बताया कि विधायक डॉ. इरफान अंसारी पूरे झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। यदि किसी को भी स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या हो या किसी प्रकार की असुविधा हो, तो वे बेझिझक हमसे संपर्क करें। मंत्री जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इलाज के अभाव में किसी की मौत नहीं होगी।
आज हमारी महिलाएं तेजी से प्रगति कर रही हैं, और इसी तरह हम चाहते हैं कि हमारा युवा वर्ग भी आगे आए और जामताड़ा का नाम रोशन करे। हमें मिलकर एक मजबूत, शिक्षित और स्वस्थ समाज का निर्माण करना है, और इसके लिए हमें एकजुट होकर प्रयास करना होगा।
*अज़हरुद्दीन*