पंचायत सचिवों के एसीपी/एमएसीपी लाभ प्रदान करने हेतु पंचायत स्थापना समिति की बैठक उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में संपन्न
12 पंचायत सचिवों के एसीपी/एमएसीपी लाभ की दी गई स्वीकृति
आज दिनांक 12.06.2023 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों के एसीपी/एमएसीपी लाभ प्रदान करने हेतु पंचायत स्थापना समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में 12 पंचायत सचिवों के एसीपी/एमएसीपी को लाभ देने के लिए प्राप्त प्रस्तावों पर विमर्श किया गया। जिसके उपरांत सभी 12 पंचायत सचिवों को एसीपी/एमएसीपी का लाभ प्रदान करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री प्रधान माझी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।