बहरागोड़ा के मधुआबेड़ा में गणतंत्र दिवस अवसर पर यूथ क्लब द्वारा युवा देशभक्तों ने भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का लिया संकल्प
बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत अतंर्गत मधुआबेड़ा गाँव के यूथ क्लब द्वारा भव्य तरीके से 76 वां गणतंत्र दिवस को देशभक्ति के जोश और उत्साह के साथ मनाया गया।छात्रों में एकता, भाईचारे और देशभक्ति की भावना को जगाने के लिए ढेर सारी गतिविधियाँ आयोजित की गईं।इस अवसर पर मध्य विद्यालय मधुआबेड़ा के सभी छात्रों शमील हुए।प्रधानाध्यापक पुलीन बिहारी कुईला ने झंडा फहराया तथा सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण ने झंडे की सलामी दी ।यूथ क्लब के सदस्यों ने संबंधित करते हुए कहा इस दिन राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने का उद्देश्य जानना भी बहुत जरूरी है।आजादी से पूर्व 1930 से लेकर 1947 तक पूर्ण स्वराज दिवस 26 जनवरी को ही मनाया जाता था। 15 अगस्त 1947 को आजाद होने के बाद 26 जनवरी 1950 को भारत पूर्ण गणराज्य बना। यूं तो संविधान 26 नवंबर 1949 को तैयार हो चुका था, लेकिन दो महीने बाद इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया।
मौके पर बिजन बिहारी सण्ड, अमृत रंजन जाना,अशोक कुमार जाना, शरत चंद्र मुण्डा, पिंकू जाना, गणेश मुंडा, दीपक जाना,मानस जाना,दीपक बेरा, बिजू बेरा,करम चांद घोष,बापि विशाल, दुर्गा पद मुण्डा आदि उपस्थित थे।