बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का उपायुक्त कुमुद सहाय ने किया शुभारंभ
निजाम खान ।राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०), उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ आलोक विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती अंजू पोद्दार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इससे पूर्व उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से संबंधित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी प्वाइंट का भी अनावरण किया।
_*बेटियां बेटों से ज्यादा अच्छी होती है – उपायुक्त*_
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के आज 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, ये बेटियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि बेटियां बेटों से ज्यादा अच्छी होती है। आप देखिए कि बचपन से बेटियों की शादी हो जाने के बाद भी वो मां बाप एवं अपने परिवार से जुड़ी रहती है। लेकिन आज के दिन में भी समाज में बेटा बेटी में भेदभाव हो रहा है। बेटा बेटी के लिए अलग मापदंड होता है। इसलिए एक मां के रूप में या जिस भी क्षेत्र में आप हैं यह देखें कि बेटियां शिक्षित हो, स्वस्थ हो साथ ही वे कुरीतियों से भी बचें। वहीं उन्होंने सभी सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ को कहा कि आप लोग अच्छा कार्य कर रही हैं, बेटियों को आगे बढ़ने में एवं उनकी सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए कार्य करें। इस दौरान उन्होंने सभी को शपथ दिलाकर बेटियों को बचाने, उन्हें पढ़ाने एवं सशक्त बनाने का आह्वान किया।
_*इस मौके पर*_ उपाधीक्षक डॉ आलोक विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती अंजू पोद्दार के अलावा सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनवाड़ी सेविका आदि मौजूद रही।