मुस्लिम गांवो के विकास के लिए विस अध्यक्ष को सौंपेंगे ज्ञापन
कुंडहित प्रतिनिधि।
मंगलवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित सिंचाई परिसदन में प्रखंड के मुस्लिम बहुल गांवो के ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी कुतुबुद्दीन खान ने की। बैठक में मुस्लिम बहुल गांवों के विकास के लिए विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मुस्लिम बहुल गांवो में मस्जिदों, कब्रिस्तानों के निकट शौचालय, पेयजल, घेराबंदी आदि की समस्या से लोगों को परेशानी होती है। वही सामुदायिक भवन या मैरिज हॉल नहीं होने से भी ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। गांव की अंदरूनी सड़कों के पीसीसीकरण और चबूतरा निर्माण जैसे कार्य कराए जाने से गांवो का विकास हो सकेगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुस्लिम समाज का शिष्टमंडल विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक रविंद्र नाथ महतो से मुलाकात कर उक्त निर्णय से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। ग्रामीणों ने उम्मीद जाहिर करते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष अवश्य ही उनकी मांगों को पूरा करेंगे। बैठक में कुतुबुद्दीन खान के अलावे अमीना बीबी, शेख फारूक, रफीक मियां, गयासुद्दीन खान, अयूब खान, इसराइल खान, सत्तार खान, अनाउल खान, अनवर खान, शेख काजल, शेख रकीबुल, शरीफ खान, साबिर खान सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
फोटो बैठक में उपस्थित मुस्लिम समुदाय के लोग।