Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » मईया सम्मान योजना के तहत अयोग्य एवं अपात्र लाभुकों को चिन्हित कर कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देश
    Breaking News जामताड़ा झारखंड

    मईया सम्मान योजना के तहत अयोग्य एवं अपात्र लाभुकों को चिन्हित कर कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देश

    Nijam KhanBy Nijam KhanJanuary 9, 2025Updated:January 9, 2025No Comments6 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न

    तकनीकी विभागों की समीक्षा के दौरान बोले उपायुक्त – कार्य ससमय पूर्ण करें एवं गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं हो

    लघु सिंचाई एवं 15वें वित्त आयोग के तहत संचालित कतिपय योजनाओं/कार्यों की टीम बनाकर जांच का निर्देश

    बैठक में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मिहिजाम को स्पष्टीकरण पूछने एवं अगले आदेश तक के लिए वेतन बंद करने हेतु उपायुक्त ने दिए निर्देश*_

    मईया सम्मान योजना के तहत अयोग्य एवं अपात्र लाभुकों को चिन्हित कर कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देश

    राजस्व संग्रहण की स्थिति को करें बेहतर; वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य प्राप्ति हेतु करें कार्रवाई*_

    साइकिल वितरण योजना के तहत 20 जनवरी तक छूटे हुए बच्चों के बीच कराएं साइकिल वितरण

    आज दिनांक 09.01.2025 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई।

    आहूत बैठक में तकनीकी विभागों में ग्रामीण विकास विभाग, सिंचाई, लघु सिंचाई, विद्युत, ग्रामीण कार्य, पेयजल एवं स्वच्छता, भवन, एनआरईपी, पथ एवं जिला परिषद तथा गैर तकनीकी विभागों में वन प्रमंडल, आईटीडीए, राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, गव्य, मत्स्य, सांख्यिकी, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, आपूर्ति, भू अर्जन, खनन, श्रम नियोजन, सहकारिता, पर्यटन एवं खेलकूद, योजना, जेएसएलपीएस, जेटीडीएस, मनरेगा, पीएम आवास, अबुआ आवास योजना, नगर निकाय जामताड़ा एवं मिहिजाम एवं भूमि सुधार सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं/ कार्यों का समीक्षा किया गया।

    इस दौरान उन्होंने विभागवार संचालित योजनाओं/कार्यों के क्रियान्वयन एवं अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को अपेक्षित प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा जो भी योजनाएं चल रही है, उसमें अपेक्षित प्रगति लाएं।

    _*जिन गांवों में अब तक बिजली नहीं; उसका प्रपोजल दें*_

    उन्होंने तकनीकी विभागों की समीक्षा करते लघु सिंचाई प्रमंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं/कार्यों की समीक्षा कर धीमी प्रगति रहने के कारण नाराजगी जाहिर की वहीं मध्यम सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार कार्य के संदर्भ में टीम बनाकर जांच का निर्देश दिया। इसके अलावा ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर सीएम ग्राम सेतु योजना के तहत उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य में कार्य की गुणवत्ता एवं निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिया। वहीं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल की समीक्षा कर उन्होंने वैसे गांवों जहां पर अब तक बिजली नहीं पहुंची है, उसका प्रपोजल बनाकर देने एवं जिले के शत प्रतिशत गांवों में बिजली बहाल करने का निर्देश दिया।

    इसके अलावा 15वें वित्त आयोग के तहत जिला परिषद अंतर्गत कार्यान्वित कार्यों, व्यय की समीक्षा की। बैठक में समीक्षा के क्रम में उन्होंने करमाटांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी के शिकायत पर पंचायत भवन मरम्मती कार्य पर तत्काल रोक लगाने एवं समिति बनाकर जांच का निर्देश दिया, इसके अलावा कार्यालय कार्य को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी के स्टार से संचिका के अग्रसारण को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी बीडीओ को 15वें वित्त आयोग के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया। वहीं इसके अलावा अन्य विभागों यथा ग्रामीण कार्य विभाग, भवन, पथ प्रमंडल में चल रहे कार्यों की खराब स्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिया।

    _*सभी चापाकलों एवं जलमीनारों को रखें क्रियाशील*_

    इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की समीक्षा करते हुए सभी चापानल एवं जल मीनारों को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया को दुरुस्त रखने विभागों में संचालित लंबित योजनाओं/कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया।

    _*राजस्व संग्रहण की समीक्षा कर तेजी लाने का मिला निर्देश*_

    वहीं गैर तकनीकी विभागों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सामुदायिक एवं व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा को लेकर सभी अंचल अधिकारी एवं फॉरेस्ट रेंजर को 16 जनवरी तक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया, इसमें उन्होंने नोटिफाइड फॉरेस्ट एरिया को फोकस करने का निर्देश दिया। वहीं विभागवार राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए उन्होंने राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विभागों में लंबित एसी डीसी विपत्रों का समायोजन कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। इसके अलावा उद्योग विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में योजना के कार्यान्वयन में सरकारी बैंकों की उदासीनता को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एलडीएम को कार्रवाई हेतु निर्देश दिया। वहीं जल छाजन की समीक्षा के क्रम में सक्षम प्राधिकार के पास संचिका नहीं भेजे जाने को लेकर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं नियमानुसार संचिका अग्रसारण को लेकर निर्देश दिया। इसके अलावा भू अर्जन से संबंधित मामलों को भवन प्रमंडल को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, साइकिल वितरण योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा आवास निर्माण योजना, ट्राइबल मल्टीपरपस मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण हेतु जमीन की उपलब्धता आदि बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी बीडीओ को 20 जनवरी तक लंबित साइकिल का वितरण करने का निर्देश दिया। वहीं आपूर्ति विभाग की समीक्षा कर कुल राशन कार्डधारी, खाद्यान्न वितरण एवं धान अधिप्राप्ति की समीक्षा कर आवश्यक ईवा उचित दिशा निर्देश दिया गया।

    वहीं उन्होंने समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया, साथ ही कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत अयोग्य एवं अपात्र लाभुकों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सेविका सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आमसभा आयोजन को लेकर पूर्व में परियोजना स्तर पर जारी तिथि को रद्द कर जिला स्तर से समेकित कर नई तिथि के लिए सूचना प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने सहित अन्य योजनाओं में अपेक्षित प्रगति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

    इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम, कूप संवर्धन, मनरेगा, जेएसएलपीएस, अबुआ आवास, पीएम आवास आदि के अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। अबुआ आवास योजना के तहत स्वीकृति प्रथम एवं द्वितीय किस्त, कंप्लीशन की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया।

    वहीं उन्होंने कृषि, पशुपालन, गव्य, मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए लाभुकों को लक्ष्य के अनुसार लाभ देने का निदेश दिया। कहा की सरकार की जो भी योजनाएं संचालित हैं, उसका लाभ योग्य लाभुकों को दें। उन्होंने इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर निकाय, ई गवर्नेंस, जेटीडीएस सहित अन्य सभी विभागों की समीक्षा करते हुए आपसी समन्वय के साथ अपेक्षित प्रगति लाने एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने का निदेश दिया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मिहिजाम के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उपायुक्त ने स्पष्टीकरण पूछने एवं अगले आदेश तक वेतन बंद करने का निर्देश दिया।

    _*इस मौके पर*_ वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार (भा०व०से०), परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजशेखर, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री संजय कुमार सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल सहित अन्य संबंधित तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleभारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निपथ योजना के तहत 01 जनवरी 2005 और 01 जुलाई 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच जन्मे पात्र अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं आमंत्रित
    Next Article आज बोड़ाम प्रखण्ड के माधवपुर और दुबराज पुर गांव में भाजपा बोड़ाम मंडल के अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी तथा प्रदेश कार्य समिति सदस्य तथा बोड़ाम मंडल के प्रवासी डॉक्टर जटा शंकर पांडेय के उपस्थिति में सघन सदस्यता अभियान चलाया गया

    Related Posts

    आचार्य महाप्रज्ञ का 106 वां जन्म दिवस- 23 जून, 2025 नया मानवः नया विश्व के प्रणेता थे आचार्य महाप्रज्ञ

    June 23, 2025

    इसराइल-ईरान संघर्ष और भारत की रणनीतिक चुनौती

    June 23, 2025

    नया मानवः नया विश्व के प्रणेता थे आचार्य महाप्रज्ञ

    June 23, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    इसराइल-ईरान संघर्ष और भारत की रणनीतिक चुनौती

    आचार्य महाप्रज्ञ का 106 वां जन्म दिवस- 23 जून, 2025 नया मानवः नया विश्व के प्रणेता थे आचार्य महाप्रज्ञ

    नया मानवः नया विश्व के प्रणेता थे आचार्य महाप्रज्ञ

    तीसरे विश्वयुद्ध के मुहाने पर खड़े विश्व को शांति की तलाश

    तीसरे विश्वयुद्ध के मुहाने पर खड़े विश्व को शांति की तलाश निशिकांत ठाकुर

    राष्ट्र संवाद हेडलाइंस

    जल जमाव के कारणों और निदान पर सरयू करेंगे 24 को समीक्षा बैठक

    काफी शोरगुल के बीच साकची गुरुद्वारा प्रधान पद पर हरविंदर सिंह मंटू काबिज

    भूमिहार महिला समाज द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

    वन विभाग के एक आँख में काजल, एक आँख में सूरमा

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.