प्रसिद्ध समाजसेवी रेड क्रॉस के पैटर्न स्व. के. के. सिंह के पुण्य स्मृति में मेगा आई कैम्प 4 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
प्रसिद्ध समाजसेवी रेड क्रॉस के पैटर्न स्व. के. के. सिंह के पुण्य स्मृति में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेगा आई कैम्प 4 जनवरी से 7 जनवरी 2025 (नेत्र ज्योति महायज्ञ -) का आयोजन बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से किया जा रहा है। इस संबंध में पीएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी का यह सामाजिक दायित्व है कि हम भी जरुरतमंद लोगों की सेवा के इस महा आयोजन से जुड़े और जरुरतमंद लोग जिन्हें आंखों की बीमारी है, मुख्यतः मोतियाबिन्द, उन्हें इस शिविर में भेजकर, पहुंचाकर फिर से उनकी आंखों को रौशन करने का प्रयास करें।