तीन दिवसीय नारी सशक्तिकरण एवं युवा जागरण शिविर का शुभारंभ
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर । बिरसा मुंडा टाउन हॉल, सिदगोड़ा में तीन दिवसीय नारी सशक्तिकरण एवं युवा जागरण शिविर का शुभारंभ जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की विधायक श्रीमती पूर्णिमा दास एवम् शांतिकुंज प्रतिनिधि ने ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया।
झारखंड एवं राष्ट्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस शिविर में झारखंड के सभी जिलों के हजारों युवक-युवतियों को नवजागरण हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसमें नारी शक्ति के उत्थान एवं युवा शक्ति के मिशन के प्रयत्नों और कार्यक्रमों पर विशेष रूप से गहन मंथन हुआ एवं शांतिकुंज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा व्यवहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
शुभारंभ के अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा दास ने नारी सशक्तिकरण की महत्ता बताते हुए कहा कि नारी- परिवार,समाज एवं राष्ट्र की की शक्ति है। गायत्री परिवार के अभियान बाल संस्कार शाला की महत्ता के संबंध में कहा कि युवाओं को परंपरा, धर्म एवं संस्कृति के प्रति जागरूक रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। गायत्री परिवार की नारी सशक्तिकरण एवं युवा शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें समाजसेवा,राष्ट्रसेवा की प्रेरणा मिलती है।इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि श्रीमती पूर्णिमा साहू एवं मंचासीन अतिथियों ने किया।
शांतिकुंज युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि आदरणीय श्री आशीष सिंह ने नारी सशक्तिकरण एवं युवा जागरण शिविर में उपस्थित परिजनों को गायत्री परिवार के युग निर्माण योजना के अंतर्गत होने वाले अभियानों के संदर्भ में बताते हुए गायत्री परिवार की संस्थापिका आदरणीय वंदनीया माता भगवती शर्मा जी के जीवन से शिक्षा ग्रहण कर नारी को समाज, परिवार, राष्ट्रनिर्माण के प्रति कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रेरित किया।
यह आयोजन युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में प्रज्ञा महिला मंडल एवं प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड द्वारा आयोजित हो रहा है।