भुईयाडीह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधायक सविता महतो ने किया उद्घाटन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल चांडिल प्रखंड के चिल्गु पंचायत अंतर्गत ग्राम भुईयाडीह में क्रिसमस के शुभ अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरा दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सविता महतो और चांडिल की जिला परिषद सदस्य श्रीमती पिंकी लायेक पूर्व जीप सदस्य ओम प्रकाश लायक, हाईवे सेफ्टी एंड वेलफेयर कमिटी के अध्यक्ष दिलीप महतो दोनों ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया.
मुख्य अतिथि विधायक सविता महतो ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और सामूहिकता की भावना को भी प्रबल करते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. मौके पर झामुमो नेता ओम प्रकाश लायक ने कहा यह आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का प्रयास है।तीन दिवसीय यह कार्यक्रम कल समापन होगाइस अवसर पर , झामुमो केंद्रीय सदस्य श्री काब्लू महतो, समाजसेवी , शहरबेड़ा ग्राम प्रधान श्री रवींद्रनाथ तंतुबाई, झामुमो नेता श्री धर्मु गोप, श्री बैधनाथ टुडू, श्री शिव शंकर लायेक, श्री बादल महतो, कमिटी के सदस्यगण और क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।