जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय ने उदलबनी स्थित ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम) का किया निरीक्षण; फलों आदि का किया वितरण
ठंड को देखते हुए उपायुक्त ने प्रशासनिक स्तर से एवं अपने स्तर से बुजुर्गों को दिए कम्बल
आज दिनांक 26.12.2024 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने जिला अंतर्गत उदलबनी स्थित ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम) का निरीक्षण कर विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया एवं बुजुर्गों से उनका हाल चाल जाना।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वृद्धजनों से बात कर मिलने वाली सुविधाओं एवं कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली। वहीं ठंड को देखते हुए बुजुर्गों के बीच उन्होंने प्रशासनिक एवं स्वयं अपने स्तर से कंबल उपलब्ध कराए। इसके अलावा उन्होंने वृद्धजनों के बीच फलों आदि का वितरण किया।
इस दौरान उपायुक्त को अपने बीच पाकर सभी बुजुर्ग काफी प्रसन्न थे, सभी ने अपने सुख दुख को बताया, जिसे उपायुक्त ने संयमपूर्वक सुना एवं त्वरित निष्पादन का भरोसा दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर उन्होंने साफ सफाई, शौचालय, पीने के पानी, भोजन, किचन सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम का संचालन कर रहे एनजीओ को गुणवत्ता पूर्ण खाना उपलब्ध कराने, ठंड को लेकर अलाव आदि व्यवस्था करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।