गिरिडीह टॉल प्लाजा में पत्रकार पर हमले के खिलाफ डीसी को प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन, जिला के पत्रकारों हितों पर भी चर्चा, डीसी ने सुरक्षा और सहयोग का दिया भरोसा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर गिरिडीह में पत्रकार अमरनाथ सिन्हा के साथ मारपीट की घटना के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिला के पत्रकारों की सुरक्षा और सहूलियतों पर भी ध्यान आकृष्ट किया। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में बताया गया है कि हम पत्रकारो पर पत्रकारिता के दौरान या उसके बाद हो रहे हमले के मामले को लेकर झारखंड में पत्रकार सुरक्षा हेतु एक विशेष कानून लाने की कृपा करें। श्रीमान यह आप को भी ज्ञात होगा कि विगत दिनों गिरिडीह में ईटीवी भारत के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा के साथ गिरिडीह के टोल प्लाजा पर समाचार संकलन के दौरान टोल प्लाजा के कुछ गुंडे तत्वों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया जो देश के चौथे स्तंभ को अवैध तरीके से हिलाने का प्रयास है। इसका जमशेदपुर प्रेस क्लब के सदस्य, पदाधिकारी एवं पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी पत्रकार घोर निंदा करते हुए सरकार से मांग करते है कि, पत्रकारों की सुरक्षा हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जाए जिस पत्रकार निर्भीक होकर समाचार संकलन करने का काम करे, एवं लोगों के बीच सरकार की उपलब्धियां, खामियां एवं सभी तरह के समाचार पहुंचा सके।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री महोदय से जमशेदपुर प्रेस क्लब यह मांग करती है कि जिस तरह से गिरिडीह में पत्रकार अमरनाथ सिन्हा के साथ में हुआ है, इसकी पुनरावृत्ति द्वारा ना हो और दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो।
जमशेदपुर प्रेस क्लब सरकार से अभी मांग करती है कि गिरिडीह टोल प्लाजा जो की सरकार के बंद करने के निर्देश के बावजूद टोल प्लाजा वसूली कर रहा था उस टोल प्लजा के संवेदक पर भी विधिसम्मत करवाई हो, जिससे वैसे गुंडा तत्वों के बीच यह संदेश जा सके की पत्रकार कोई भीड़ का हिस्सा नहीं है।
मुख्यमंत्री महोदय से यह भी जमशेदपुर प्रेस क्लब मांग करती है कि झारखंड राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त एवं एसएसपी / एसपी/जोन के डीआईजी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया जाए कि राज्य के किसी भी जिले में किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय ना हो एवं गिरिडीह के तरह की घटना की पुनरावृति ना हो।
उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि जिला में पत्रकारों के हितों और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष मनोज सिंह, महासचिव विनय पूर्ति, कोषाध्यक्ष अजय महतो के साथ वरिष्ठ पत्रकार अरिंदम सिन्हा, मनोज सिंह, रत्नेश तिवारी.संदीप सवर्ण,मो अकबर आशीष तिवारी.सुदर्शन शर्मा. भोला प्रसाद.इम्तियाज इंतु, राजेश सिंह,अनिमेष सेनगुप्ता,विनय उपाध्याय, बिजेंद्र कुमार , सरफराज अहमद.वरुण कुमार, रंजीत ओझा, मंजीत सिंह, जावेद आलम.आनंद राव.आलोक पांडे आदि शामिल थे।