नवजीवन कॉम्पलेक्स बारीडीह की सोसाइटी में लिफ्ट लगाने के कार्य का हुआ शुभारंभ, लोगों ने की सराहना
जमशेदपुर। बारीडीह स्थित नवजीवन कॉम्पलेक्स में सोमवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ, जब सोसाइटी में बहुप्रतीक्षित लिफ्ट लगाने के कार्य का शुभारंभ हुआ। यह कदम निवासियों के जीवन को और अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष सुब्रत झा और सचिव सुशांत पांडा ने विशेष भूमिका निभाई। इनके साथ समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर इस शुभारंभ कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान अध्यक्ष सुब्रत झा ने कहा कि यह परियोजना लंबे समय से हमारी प्राथमिकता में थी। आज इसे शुरू कर पाना हमारे लिए गर्व का विषय है। सचिव सुशांत पांडा ने कहा कि यह सोसाइटी के निवासियों के लिए एक बड़ा कदम है, जो लोगों की दैनिक जिंदगी को सरल और सुविधाजनक बनाएगा। इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्यों ने भी अपनी खुशी जाहिर की और इस परियोजना को समय पर पूरा करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।