निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: जामताड़ा एसपी डाॅ एहतेशाम वकारिब के निर्देश पर कुंडहित पुलिस एक्शन मोड में देखी जा रही है।आपको बता दे कुंडहित पुलिस ने अवैध रूप से डंप किए गए कोयल का भंडाफोड़ किया है ।जिसमें कुंडहित पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त कोयले को जप्त किया गया है। आगे की कार्रवाई भी की जा रही है। इधर सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कुंडहित थाना क्षेत्र के खोट्टोजोरी का मदन महतो ईट भट्ठा के आड़ में अवैध रूप से लगभग 1000 क्विंटल अवैध कोयले को डंप कर रखा है ।सूत्र की माने तो यह कोयले की तस्करी किसी बड़े नेता के द्वारा कराया जा रहा है। सूत्र बताते हैं की ईट भट्ठा के आड़ में अवैध रूप से कोयले की तस्करी की जा रही है। हालांकि इसमें जांच के बाद ही पता चलेगा कितना क्विंटल कोयले का डंप किया गया है। वहीं जांच होने पर यह भी पता चल सकता है कि आखिर इसमें किन नेता का हाथ है?वही नाला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज महतो से राष्ट्र संवाद के पत्रकार निजाम खान ने जब इस संबंध में संपर्क किया तो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाला ने कहा कि उक्त कोयले को जप्त किया गया है ।आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।