टाटा स्टील हॉर्स राइडिंग ट्रेनिंग सेंटर के कैडेट्स ने गाजियाबाद चैम्पियनशिप में जीते दो पदक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर, 14 दिसंबर 2024: टाटा स्टील हॉर्स राइडिंग ट्रेनिंग सेंटर के कैडेट्स ने गाजियाबाद में आयोजित “द पेंटा ग्रांड 2024” इंटर-स्टेट चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर ग्रुप श्रेणी में एक स्वर्ण पदक और चिल्ड्रन ग्रुप II श्रेणी में दो रजत पदक जीते।