पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ़. मलखान सिंह ने संगठन के कार्यकर्ताओ के साथ की समीक्षा बैठक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
ईचागढ़ की जनता के मान, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई जारी रखने का आह्वान
चांडिल : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चांडिल डैम रोड रोड स्थित बीन पैलेस में पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ़. मलखान सिंह ने संगठन के कार्यकर्ताओ के साथ विधान सभा चुनाव के नतीजे के बाद समीक्षा बैठक की. इस बैठक में पूरे क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से कार्यकर्त्ता और समर्थक जुटे. सबों ने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साथ उनके भतीजे अंकुर सिंह भी मौजूद रहें. सबों ने चुनावी नतीजे के कारणों पर गहन मंथन किया. वहीं,क्षेत्र के विकास के लिए नये सिरे से रणनीति बनाकर एकजुट होकर जनहित में काम करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ़ मलखान सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि पिछले 35 वर्षो से अधिक समय से ईचागढ़ की जनता के मान, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ता रहा हूं. आगे भी आप सबों के सहयोग से पूरी एकजुटता के साथ ईचागढ़ की जनता के मान, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई जारी रहेगी. ताकि ईचागढ़ को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित किया जा सके.