जामताड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी ओबीसर मुर्मू द्वारा खाद आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की गई जिसमें जामताड़ा प्रखंड , जामताड़ा नगर पंचायत एवम मिहिजाम के डीलर उपस्थित हुए। बैठक की मूल मुख्य उद्देश्य झारखंड सरकार द्वारा दिशा निर्देश के अनुसार पीडीएस दुकानदारों को लाभुकों के प्रत्येक सदस्य का ई केवाईसी करना अभिलंब करें जिसमें जामताड़ा प्रखंड बहुत ही पीछे है।
सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया ई केवाईसी अभिलंब करते हुए विभाग को प्रतिवेदन जमा करें साथ ही साथ ही धोती साड़ी लूंगी योजना का प्रखंड स्तर से उठाओ कर अभिलंब वितरण करें।
साथ-साथ गेहूं चावल नमक भंडार प्राप्ति के पश्चात नियमानुसार वितरण सुनिश्चित करें और वितरण में किसी प्रकार की त्रुटी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बरजोडा पंचायत के एक डीलर को मिली शिकायत के आधार पर नसीहत देते हुए चेतावनी दी गई एवं अपना आचरण सुधार करने को कहा गया।इस बैठक में जो भी डीलर उपस्थित नहीं हुए वैसे जन वितरण दुकानदारों को आपूर्ति विभाग के सहायक नजीर श्री कृष्णा टुडू को चिन्हित करते हुए सोकोच करने की आदेश दिया गया।
इस संबंध में डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधि द्वारा केवाईसी में हो रही समस्याओं का अपना पक्ष रखा ।
इस संबंध में अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ओबिसर मुर्मू ने समस्या का समाधान करने हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्राचार करने की बात कही।।
बैठक में आपूर्ति विभाग के नाजिर श्री कृष्णा टुडू ,डीलर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, सोहन राम, कृष्ण मुर्मू, नजरुल अंसारी ,श्याम पासवान ,सपन मंडल, सत्यनारायण तिब्रीवार , अरुण कुमार , संभू रविदास आदि डीलर उपस्थित थे।